देवनानी ने दी गरासिया और राठौड़ को बधाई

 


जयपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां विधानसभा में राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसद चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को शुभकामनाएं दी। देवनानी ने गरासिया और राठौड़ का माला पहनाकर अभिनन्दन किया और उन्हें राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर