सवा मन देशी घी और सवा लाख दीपक फ्री वितरित कर रहा है अलवर का त्रिपोलिया मंदिर
अलवर,17 जनवरी(हि. स.)। भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में जुड़ते हुए त्रिपोलिया महादेव मंदिर में सफाई अभियान शुरू किया गया। इसके साथ ही मंदिर से निशुल्क घी व दीपकों का वितरण संध्या आरती के बाद प्रारंभ किया गया।
महंत जितेंद्र खेड़ापति ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम 20 जनवरी को राम मंदिर अशोका सिनेमा के पीछे से कलश यात्रा निकाली जाएगी।
21 जनवरी को श्री राम रक्षा स्त्रोत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ विष्णु सहस्त्रनाम पाठ किया जायेगा वहीं 22 जनवरी को महादेव जी को नई पोषक धारण करवाई जायेगी एवं त्रिपोलिया महादेव का आलौकिक श्रंगार किया जायेगा, संध्या आरती में पुष्प वर्षा बैंड के साथ महाआरती का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। 22 जनवरी को होने वाली महाआरती हेतु सवा मन घी व सवा लाख दीपकों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। जो की प्रतिदिन संध्या आरती के पश्चात 7 से 8 बजे तक निरंतर जारी रहेगा । महिला भक्तों की टोली घर-घर जाकर घी व दीपकों का वितरण करेगी ।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप