रामबाग चौराहे पर यातायात गुमटी का शुभारंभ

 




जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास ने शुक्रवार को शहर के अति व्यस्ततम रामबाग चौराहे पर इटर्नल अस्पताल के सहयोग से बनी गुमटी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह गुमटी आमजन के लिए यातायात सुविधा केंद्र का कार्य करेगी।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि व्यस्ततम चौराहों पर यातायात का दबाव ज्यादा रहता है। ऐसे में आमजन को यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान-दुर्घटना के दौरान मदद आदि के लिए यह गुमटी खासी सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 8 से 12 घंटे तक की होती है। ऐसे में धूप और बारिश से उन्हें राहत मिल सकेगी और वे थोड़ा विश्राम भी कर सकेंगे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने इटर्नल हॉस्पिटल को पुलिस को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इटर्नल हॉस्पिटल जवाहर सर्किल एवं सांगानेर के सीईओ डॉ प्राचीश प्रकाश एवं सीनियर जीएम नितेश तिवारी ने आगे भी सीएसआर के तहत यातायात प्रबंधन में मददगार उपकरणों, वस्तुओं के नियोजन तथा फर्स्ट एड प्रशिक्षण देने के लिए आश्वस्त किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज्ञानप्रकाश नवल, सहायक पुलिस आयुक्त निहाल सिंह, झाबरमल, चंद्र सिंह सहित यातायात पुलिस के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी