विधानसभा अध्यक्ष देवनानी से उप मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
Feb 27, 2024, 19:51 IST
जयपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मंगलवार को अजमेर सर्किट हाऊस में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिष्टाचार मुलाकात की। देवनानी और उप मुख्यमंत्री ने अजमेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को गति देने और पर्यटन को बढ़ावा देने सहित अजमेर से संबंधित विभिन्न् मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर