उपमुख्यमंत्री दीया मंगलवार को जोशी और जौनापुरिया की नामांकन सभा को करेंगी संबोधित

 


जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी की नामांकन सभा में शामिल होंगी। इस दौरान सुबह सवा ग्यारह बजे नामांकन सभा स्थल पर पहुंचेगी और सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद दोपहर सवा बजे टोंक-सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया की नामांकन सभा को संबोधित करेंगी। नियत कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2 बजे टोंक में भाजपा पदाधिकारियों और चुनाव प्रमुखों से विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के पश्चात जयपुर के लिए रवाना होंगी।

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मंगलवार सुबह 9 बजे जयपुर से अजमेर के लिए रवाना होंगे और अजमेर लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को जयपुर के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप