'विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान' का डिप्टी सीएम दियाकुमारी ने अलवर में किया शुभारम्भ
अलवर, 16 दिसंबर(हि.स.)। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी एवं लाभ आमजन तक पहुंचाने व पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से मौके पर जोडने एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रारम्भ की गई। यात्रा के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर कैम्प आयोजित किए जाएंगे। शहर केप्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से अपना उद्बोधन दिया। इसके पश्चात योजना की प्रचार वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसी दिन उमरैण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भूगोर में प्रचार वैन द्वारा आमजन को जागरूक किया। साथ ही 17 दिसम्बर को भूगोर में पूरे दिन कैम्प का आयोजन भी होगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों के लिए इस अभियान का शुभारम्भ 18 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे मिनी सचिवालय परिसर में कैम्प लगाकर किया जावेगा। इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप