राजधानी में चालीस फीसदी क्षेत्र के लोग सीवरेज की सुविधा से महरुम

 


जयपुर, 8 जून (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की कथित अदूरदर्शिता के चलते राजधानी जयपुर के चालीस फीसदी क्षेत्र के लोग सीवरेज की सुविधा से महरुम है। लम्बे समय के चली आ रही मांग के बाद जेडीए ने मुख्यमंत्री भजन लाल के विधानसभा क्षेत्र के पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में सीवरेज डालने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी पीआरएन के आस-पास के अलावा शहर के अन्य कई हिस्से के लोगों को सीवरेज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। शहर के विकास का जिम्मा संभाल रहे जेडीए के पास इसकों लेकर कोई ठोस प्लानिंग नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंग रोड कोरिडोर का एक बड़ा हिस्सा, अजमेर, सीकर, आगरा रोड के लगती कई कॉलोनियों सीवरेज की सुविधा को तरस रही है। यहां तक की जेडीए द्वारा काटी गई कई कॉलोनियों में लम्बे समय बाद भी सीवरेज की व्यवस्था नहीं है। उदाहरण के दौरान रिंग रोड कोरिडोर, फागी रोड, निलय कुंज और निलय कुंज विस्तार। इसके अलावा नगर निगम ग्रेटर एरिए की कई कॉलोनियों के अलावा पीआरएन के आस-पास का इलाका, आमेर, जयसिंहपुरा खोर, जामडोली, जगतपुरा के आस-पास रामनगरिया सहित अन्य इलाके, सालिगरामपुरा, हरमाड़ा, नया ट्रांसपोर्ट नगर, कालवाड़ रोड, जोन-10 और ग्रेटर निगम परिधि से बाहर के कई ग्रामीण इलाके जो कि जेडीए की परिधि में आता है। सीवरेज के साथ ही जेडीए और निगम शहर को उपयुक्त ड्रेनेज सिस्टम नहीं दे पाए है। इसके चलते बारिश के दौरान सड़कें नदियां बन जाती है और इससे आमजन के साथ वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जेडीए ने अपनी ही कॉलोनियों को नहीं दी अभी तक बिजली की सुविधा

जेडीए द्वारा काटी गई कई कॉलोनियों के लोग लम्बे से बिजली की सुविधा की बाट जोह रहे है। रिंग रोड सहित कई अन्य कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां पर जेडीए ने आमजन को बिजली की सुविधा मुहैया नहीं करवाई है। खास बात यह है कि अगर कोई प्राइवेट कॉलोनाइजर अगर आमजन को सुविधाएं नहीं देता तो जेडीए उनकी कॉलोनियों के भूखंडों को रहन रखकर उनके माध्यम से प्राप्त पैसे उन कॉलोनियों में विकास कार्य करवाता है। लेकिन जेडीए की मनमानी पर अब कौन लगाम लगाए। जेडीए की कई कॉलोनियों कई सालों बाद भी विकास से दूर है।

इस संबंध में डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) जेडीए देवेंद्र गुप्ता का कहना है कि पीआरएन क्षेत्र में ड्रेनेज के साथ सीवरेज का काम चल रहा है, लेकिन फिर भी शहर कई हिस्सों में सीवरेज की सुविधा नहीं है। इसके लिए प्लानिंग चल रही है। जल्द ही कई कॉलोनियों को लेकर डीपीआर बनाई जाएगी। सीवरेज की सुविधा से शहर से जुडे़ ग्रामीण इलाकों के साथ कई अन्य एरिए भी दूर है। धीरे-धीरे पूरे एरिए को कवर किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री से निर्देश मिले है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप