राजस्थान में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी कम होने से दौसा, धौलपुर और श्रीगंगानगर में हुए सड़क हादसे
जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के अधिकांश जिलों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी कम होने के कारण दौसा में तीन सड़क हादसे हो गए। इनमें कुल छह लोग घायल हुए हैं। वहीं, सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में राजस्थान में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के जिले कोहरे से ढके नजर आएंगे। इसकी वजह से जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर और सीकर जैसे इलाकों में विजिबिलिटी 200 से 400 मीटर के बीच रहने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। बीती रात न्यूनतम तापमान अलवर में 5.2, पिलानी में 6.5, सिरोही में 7.1, चूरू में 7.3, सीकर में 7.5, बारां में 7.7 और करौली में 7.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार से अगले सात दिन तक प्रदेश में मौसम सूखा रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में सर्द हवा लोगों को परेशान करेगी। इसकी वजह से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के जिलों में घना और अति घना कोहरा रहने की संभावना है। हालांकि, 31 दिसंबर को प्रदेश में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर तीन सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गए। घने कोहरे के कारण पहला हादसा रविवार सुबह सिकंदरा थाना इलाके में डाबर की ढाणी के पास हुआ। जहां नेशनल हाईवे पर प्राइवेट स्लीपर बस ने ट्रोले को टक्कर मार दी। बस में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं, दो सड़क हादसे महुवा इलाके में हुए। यहां भरतपुर रोड हडिया के पास डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी। वहीं, मिस्त्री मार्केट में एक कार ट्रॉले में घुस गई। दोनों ही हादसे घने कोहरे के कारण हुए। दो लोगों को मामूली चोट आई है।
धौलपुर जिले में आज सुबह एक बस ग्वालियर से कैला देवी की ओर जा रही थी। बाड़ी रोड स्थित गांव छावरीपुरा के पास बस गुजर रही थी। तभी कोहरे की वजह से बस असंतुलित हो गई और पलट गई। करीब 45 यात्रियों को घायलावस्था में बस से बाहर निकाला गया। बिजौली चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची। यात्रियों को अस्पताल में पहुंचाया गया। श्रीगंगानगर जिले में आज सुबह कोहरे के कारण एक ट्रक रेलिंग पर चढ़ गया। हादसा अनूपगढ़ सूरतगढ़ रोड पर 10 सरकारी मोड़ के पास हुआ। ट्रक श्रीगंगानगर से घड़साना जा रहा था। हादसे में ड्राइवर के चोट नहीं लगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर