अशोक लाहोटी की टिकट पुनर्विचार के लिए भाजपा कार्यालय पर वैश्य समाज का प्रदर्शन

 


जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सदैव शांत रहकर,देश की जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान करने वाला 90 प्रतिशत वोट भाजपा को देने वाला वैश्य समाज के हजारों लोगों ने शुक्रवार को पहली बार सड़कों पर उतरकर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जयपुर जिले में 7.30 लाख से ज्यादा वैश्य समाज के लोग हैं तथा 10 लाख लोग रोजगार से परिवार सहित वैश्य समाज से जुड़े हुए है।

वैश्य समाज के लोगों का आरोप है कि भाजपा ने हमारा वैश्य समाज के स्थापित युवा नेता डॉ अशोक लाहोटी का सांगानेर से और मुकेश गोयल का कोटपुतली से टिकट काटकर हमारा प्रतिनिधित्व कम किया है। जिससे वैश्य समाज के आत्मसम्मान को गहरी चोट पहुंची हैं।

वैश्य समाज का आरोप है कि अशोक लाहोटी ने पार्टी के विपरीत हवा में भी उलझी हुई सीट सांगानेर से 36000 मतों से जीत हासिल की थी तथा लाहोटी वैश्य समाज और प्रदेश में भाजपा का भविष्य है। लाहोटी ने सड़क से लेकर विधानसभा सदन तक सभी जगह सबसे ज्यादा सक्रिय और विपक्ष की भूमिका निभाई है तथा सनातन धर्म और हिंदुत्व पर जयपुर में सबसे ज्यादा बोलने वाले सक्रिय नेता है। ऐसे युवा नेता का षड्यंत्र पूर्वक टिकट काटकर राजनैतिक हत्या करना, संपूर्ण वैश्य समाज का अपमान है । वैश्य समाज के लोगों की भाजपा से मांग है कि सांगानेर सीट पर पुनर्विचार करके डॉ अशोक लाहोटी को पुनः टिकट दे तथा जयपुर में अन्य सीटों पर भी वैश्य समाज को टिकट देकर हमारा प्रतिनिधित्व यथावत रखा जाए। वैश्य समाज का आरोप है कि वैश्य समाज एकमात्र समाज है जो बीजेपी को जनसंघ से लेकर आज तक लगातार 90 प्रतिशत वोट देता आया है परंतु भाजपा की ओर से लगातार वैश्य समाज की अनदेखी-अपेक्षा की जा रही है, हमारे विधायक और स्थापित नेताओं सहित हमारे युवा विधायकों की टिकटें काटी जा रही है। जो जयपुर में भी यही किया गया है। सूचना मिलने पर भाजपा नेता ओंकार सिंह लाखावत प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे। यहां उन्होंने समाज के कुछ पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। इसमें गोपाल गुप्ता, ध्रुवदास अग्रवाल, सत्यनारण काबरा समेत अन्य लोग पहुंचे।

वैश्य समाज के प्रतिनिधि मंडल की केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुकालात की एवं प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जी से फोन पर वार्ता भी हुई। इस दौरान उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से प्रतिनिधित्व मंडल की मुलाकात करवाकर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर