आमेर से टिकट को लेकर पीसीसी वॉर रूम पर प्रदर्शन, कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों के बहिष्कार की चेतावनी

 


जयपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। आमेर विधानसभा सीट पर टिकट दिए जाने को लेकर सैकड़ों लोगों ने पीसीसी वाररूम के बाहर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक राम सहाय कांकरेलिया, महामंत्री सत्य नारायण शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों समाजबंधुओं व समाज से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट नहीं दिए जाने पर कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों के बहिष्कार की चेतावनी दी है। प्रदर्शन से पहले सेन्ट्रल पार्क में समाज के लोग इकट्ठे हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए पीसीसी वॉर रूम पहुंचे। यहां काफी देर तक नारेबाजी की और पीसीसी वॉर के पदाधिकारियों को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन दिया।

कांकरेलिया व शर्मा ने बताया कि जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर बागड़ा समाज की बहुतायत है। आमेर में 50 हजार, बगरू में 55 हजार , चौमू में 25 हजार, झोटवाड़ा में 33 हजार, थानागाजी में 25 हजार, बानसूर में 15 हजार, सिविल लाइंस में 20 हजार से अधिक वोटर है। इसी तरह सांगानेर, दूदू, चाकसू, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, कामां, डीग, परबतसर, सुजानगढ़, कुचामनसिटी, कपासन, केशोरायपाटन आदि 26 विधानसभा सीटों पर 10 हजार से 25 हजार तक बागड़ा समाज का वोट बैंक है। एक दर्जन ऐसी विधानसभा ओर भी है, जहां समाज के दो से पांच हजार वोट है। भाजपा लगातार समाज को जयपुर जिले में एक टिकिट दे रही है। जबकि कांग्रेस समाज को नजरअंदाज कर रही है। आमेर से समाज को टिकिट दिए जाने की मांग लगातार कर रही है। आमेर से कांग्रेस से बद्री नारायण बागड़ा, महेश शर्मा दौलतपुरा, गंगा सहाय शर्मा एक्टिव होकर कार्य भी कर रहे है। बावजूद इसके समाज के नेताओं को टिकट की घोषणा नहीं कि जा रही है। इससे समाज में रोष है। समाज के नेताओं ने चेताया है कि समाज को टिकिट नहीं दिए जाने पर समाज की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवारों का बहिष्कार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप