जेडीए दस्ते ने 6 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

 


जयपुर, 22 मई (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-13 में निजी खातेदारी की करीब 6 बीघाभूमि पर बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। चौमू में रानी बांध बहाव क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-1 में नगर निगम, यातायात के साथ सामूहिक अभियान के तहत एसएमएस हॉस्पिटल से जैकब रोड, जेके लॉन तक करीब 4 किमी तक सड़क सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त एवं नगर निगम, यातायात के साथ सामूहिक अभियान के तहत रामनिवास बाग से आगरा रोड, घूणी से दिल्ली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर तक करीब 6 किमी तक सड़क सीमाओं कोअतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-13 में स्थित कस्बा चौमूं क्षेत्र कालाडेरा रोड में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और चौमूं क्षेत्र में ही रेल्वे स्टेशन से जाहोता रोड पर करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और भोजलावा कट चौमूं बाईपास के पास करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रैवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन-13 में स्थित चौमूं क्षेत्र रानी बांध के बहाव क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, झोपडियां, तारबंदी सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर