सिंधु नदी का पानी पश्चिमी राजस्थान तक पहुंचाने की मांग, विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी

 


बाड़मेर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए सिंधु समझौता स्थगित कर दिया। इसके बाद राजस्थान के विधायक सिंधु नदी का पानी पश्चिमी राजस्थान तक पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें बताया कि सिंधु एवं इसकी सहायक नदियों के पानी का प्रबंधन पश्चिमी राजस्थान में किया जाए। इससे लोगों, किसान, पशुपालक एवं औद्योगिकीकरण को को संबल मिलेगा। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

बता दें कि सिंधु समझौता स्थगित करने के बाद जोधपुर जिले के ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर पश्चिमी राजस्थान में नदियां लाने की मांग की थी। अब शिव विधायक ने सिंधु नदी का पानी पश्चिमी राजस्थान के जिलों तक पहुंचाने की मांग की है।

चिट्ठी में लिखा है कि पाक प्रायोजित चरमपंथियों की ओर से जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना हमले के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसका पूरा देश तहेदिल से स्वागत करता है। कमेटी की ओर से लिए गए निर्णयों में महत्वपूर्ण निर्णय सिंधु जल समझौता 1960 को रद्द किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव