आवारा श्वानों को पकडऩे की मांग, ज्ञापन सौंपा
जोधपुर, 27 मार्च (हि.स.)। शहर में आवारा श्वानों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन कई स्थानों पर आवारा श्वानों के हमले और काटने से बच्चे घायल हो रहे है। नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों को पकडऩे में लापरवाही बरती जा रही है। इसको लेकर शहरवासी अब प्रदर्शन पर उतर आए है। बुधवार को इन आवारा श्वानों के आतंक से निजात दिलाने के लिए शहरवासियों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और आवारा श्वानों को पकडऩे की मांग की।
दरअसल शहर में आए दिन डॉग बाइट के केस सामने आ रहे है लेकिन श्वानों को पकडऩे की कार्रवाई कागजों तक ही सीमित है। शहर में आवारा श्वानों की संख्या निरंतर बढ़ रही है जबकि निगम एनिमल बर्थ कंट्रोल को लेकर ना के बराबर कार्रवाई कर रहा है। ये आवारा श्वान आए दिन किसी ना किसी बालक को काटकर घायल कर रहे हैं। इससे शहरवासियोंं में दहशत का माहौल है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों का स्कूल आना-जाना और घर के बाहर खेलना भी दूभर हो गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने गत 21 मार्च को आदेश जारी कर हिंसक व आवारा प्रकृति के आवारा श्वानों को पकडऩे, उनका इलाज करने तथा आबादी क्षेत्र के बाहर छोडऩे की गाइडलाइन जारी की थी। इसके बावजूद अभी तक इन आदेशों के तहत कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक आवारा श्वानों को पकडऩे के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनाई है। इसको लेकर शहरवासी अब प्रदर्शन पर उतर आए है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर