राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच व सर्विस ट्रिब्यूनल की मांग

 


बीकानेर, 24 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के बीकानेर प्रवास के दौरान बार एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने उनसे भेंट कर संभाग मुख्यालय पर हाईकोर्ट बेंच एवं राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण (सर्विस ट्रिब्यूनल) की स्थायी पीठ स्थापित किए जाने की मांग रखी। शिष्टमंडल ने इस संबंध में ऐतिहासिक, प्रशासनिक और व्यावहारिक तथ्यों के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत किया।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बीकानेर रियासतकाल में वर्ष 1922 से 1949 तक बीकानेर उच्च न्यायालय अस्तित्व में रहा है। वृहद राजस्थान के गठन के बाद यहां से हाईकोर्ट हटाए जाने से इस क्षेत्र के समग्र विकास को नुकसान पहुंचा और आज भी आम नागरिकों को न्याय के लिए 400 से 500 किलोमीटर दूर जोधपुर जाना पड़ता है।

पुरोहित ने कहा कि बीकानेर सहित आसपास के जिलों के अधिवक्ता और आमजन लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं, जिससे न्याय सुलभ हो सके और समय व आर्थिक संसाधनों की बचत हो। साथ ही, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ की स्थापना से सरकारी कर्मचारियों से जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण संभव होगा।

शिष्टमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष गणेश चौधरी, सुरेंद्र पाल शर्मा, रघुवीर सिंह राठौड़ सहित भंवरलाल बिश्नोई, हेमंत सिंह, रवि भाटी, विजयपाल सिंह शेखावत, उमेश जांगीड़, रूपेंद्र सिंह राठौड़, अरविंद डोगीवाल, रामनिवास बिश्नोई, मुखराम कूकणा, सुखदेव व्यास, लेखराम धत्तरवाल, मनीराम बिश्नोई, ताराचंद उपाध्याय, पवन व्यास, प्रशांत तंवर, शोरभ पांडे और मनीष सांखला शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव