धौलपुर में जलापूर्ति एवं सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग
धौलपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। शहर की जल आपूर्ति एवं सफाई व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में शहर में जलापूर्ति सुचारू नहीं होने पर रोष जताते हुए दीपावली के त्यौहरी मौसम में जलापूर्ति एवं सफाई व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई है।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम श्रीनिधि बी टी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बताया कि धौलपुर शहर में जलापूर्ति अनियमित है तथा नाममात्र के लिए जलापूर्ति की जाती है। एक सप्ताह पूर्व पांच दिन तक जलापूर्ति बाधित रही। धौलपुर के महाराणा स्कूल में बनी पानी की टंकी से जुडे बजरिया, संतर रोड, धूलकोट,गडरपुरा,दमापुर,कायस्थपाडा एवं नृसिंह रोड सहित शहर के कई इलाकों में हालात ज्यादा खराब हैं। शुक्रवार को भी सुबह जलापूर्ति नहीं होने से दीपावली के त्यौहारी सीजन में लोग परेशान हैं। जलदाय विभाग का शिकायत केन्द्र का फोन नंबर खराब है तथा जलदाय विभाग के अधिकारी लोगों के फोन तक नहीं उठाते हैं। ऐसे में पानी की किल्लत झोल रहे लोग शासन और सरकार को कोस रहे हैं। शहर में दीपावली का मौसम आने वाला है। जगह जगह गंदगी एवं कूडे के ढेर लगे हैं। जिसके चलते सफाई व्यवस्था में भी सुधार किए जाने की आवश्यकता है। डीएम श्रीनिधि बी टी ने जलदाय विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियों से दूरभाष पर बात करके समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, प्रदेश सचिव धमेंद्र शर्मा एवं संगठन महासचिव धनेश जैन सहित अन्य मौजूद रहे। बताते चलें कि जलदाय विभाग की उदासीनता लोगों पर भारी पड रही है। चंबल नदी के किनारे बसे होने के बाद भी धौलपुर शहर के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। दीपावली के त्यौहारी सीजन में पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानी और बढा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप