मंदिरों की पवित्रता के लिए सनातन संरक्षण बोर्ड की मांग, देश भर में ज्ञापन सौंपेगा विप्र फाउंडेशन
अलवर, 22 सितंबर (हि.स.)। तिरूपति प्रसादम् की घटना को गहरी साजिश के तहत सनातनी आस्था पर चोट बताते हुए ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संगठन विप्र फाउंडेशन ने केंद्रीय स्तर पर सनातन संरक्षण बोर्ड बनाने की मांग की है।
संस्था के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने कहा कि इस प्रकार के भीषण कुकर्मों को ऊपरी सतह से रोकने, राजनीतिक बयानबाजी करने की बजाय स्थायी समाधान ढूंढना चाहिए। ओझा विप्र फाउंडेशन अलवर की ओर से गोलाकावास भानगढ़ स्थित सरसा माता मंदिर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का दृढ़ मत है कि हमारे अधिग्रहित मंदिरों की संपूर्ण व्यवस्थाएं आस्थावान सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा ही संचालित हों। धर्मों रक्षति रक्षित: के ध्येय वाक्य को उद्धृत करते हुए सुशील ओझा ने कहा कि केन्द्र सरकार सनातन संरक्षण बोर्ड बनाकर घोर अधर्म और विनाश से भारतीय संस्कृति, अध्यात्म एवं सनातनी भावनाओं के संरक्षण की पहल करे। यह भारत और भारतीयों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा विषय है जिस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। विप्र फाउंडेशन अपनी इस मांग को लेकर देशभर में ज्ञापन भी केंद्र सरकार के नाम सौंपेगा।
विप्र फाउंडेशन अलवर जिलाध्यक्ष पीयूष पंडित ने बताया कि अलवर विप्र फाउंडेशन ने नवाचार करते हुए यह दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन रखा था। संस्था की शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन और स्वाभिमान के लिए इस तरह के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाने की योजना है ताकि सामाजिक सरोकारों में संगठन की भागीदारी परिलक्षित हो सके। प्रदेश महामंत्री गजेंद्र ज्ञानपुरिया ने बताया शिविर को विषय विशेषज्ञों में आईपीएस अनिल पालीवाल ने संस्कार और ब्राह्मणत्व पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि प्रशासनिक अधिकारी जीएल शर्मा ने सामाजिक समरसता पर बोलते हुए कहा कि जब तक अन्य समाजों को गले नहीं लगाए तब तक समरसता की बात बेमानी है। शर्मा ने धर्म का अर्थ समझाते हुए कहा कि कर्तव्य ही सही मायनों में धर्म है। धर्म के बिना जीवन ही नहीं । उन्होंने आचरण पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को राष्ट्र के गौरवशाली अतीत को भी जानकारी देनी चाहिए ताकि वे सुपात्र बन सके। उन्होंने जयपुर में बन रहे परशुराम शक्तिपीठ में सप्ताह में एक दिन काउंसलिंग टेबल के लिए समय देने की घोषणा भी की।
समारोह को सफल बनाने में अलवर के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत धर्मेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश अड़ीचवाल, जिला संगठन मंत्री देशबंधु शर्मा, जिला महामंत्री दौलत शर्मा, दीपक शर्मा, पुष्पराज शर्मा, मनोज बेडा, कुणाल शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंदन शर्मा सहजपुर नंगली, चन्द्रपुनीत शर्मा, राजीव लोचन जैमन, गोपेश शर्मा, कुलदीप शर्मा,के के शर्मा, शंकर वशिष्ठ, व अलवर जिले के सभी ब्लाकों के ब्लाक अध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र कुमार हर्ष, जोन प्रथम के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, संगठन महामंत्री सतीश शर्मा, जोन डी के प्रदेश उपाध्यक्ष सियाराम शर्मा, सीकर जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित