मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से 16वें वित्त आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट
Aug 1, 2024, 13:03 IST
जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में 16वें वित्त आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी सदस्यों का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल में वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगडिया एवं सदस्य अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा, डॉ. सौम्य कांति घोष एवं सचिव रित्विक पाण्डे उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं मुख्य सचिव सुधांश पंत भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / संदीप