रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 03 नवम्बर को राजसमंद और नाथद्वारा में
उदयपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी और नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी कुंवर विश्वराज सिंह की नामांकन सभा में शामिल होने के लिए एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को राजसमंद और नाथद्वारा आएंगे। इस दौरान वे नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन भी करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 10 बजे दिल्ली से फ्लाइट से रवाना होकर 11ः15 पर उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद 11ः25 पर हेलिकॉप्टर से राजसमंद के लिए रवाना होंगे और नाथद्वारा श्रीनाथजी के मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर करीब एक बजे राजसमंद बस स्टैंड पर भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नाथद्वारा के रसाला चौक पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कुंवर विश्वराज सिंह की नामांकन रैली को संबोधित करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों मंे भाग लेंगे। दोपहर 3ः30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर