आर्यसमाज लाडनू के हवन कुंडों पर शौच फेंकी, मुक़दमा हुआ दर्ज
जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। जब सनातन समाज दीपावली के उल्लास व तैयारी में मशगूल था तब उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की नीयत से आर्यसमाज लाडनूं के हवन कुंड में किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्लास्टिक के डिब्बे में भरकर मानव मल फेंक दिया। 10 नवंबर की देर रात की इस घटना की सूचना 11 नवम्बर को प्रातः पुलिस चौकी पर दी गई। औपचारिक रूप से पुलिस ने मौक़ा देखा तथा परिसर स्थित बैंक के कैमरे भी देखे, दोषी को पकड़ने का भरोसा भी दिलाया किंतु धरातलीय सत्य यह था कि पुलिस ने इस घृणित घटना के 4 दिन तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गई थी। यह बात आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रवक्ता डॉ मोक्षराज ने आर्यसमाज की एक ऑनलाइन बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि घटना के चार दिन बाद भी जब पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तब एक शिष्ट मंडल अजमेर ज़ोन के सम्भागीय आयुक्त सीआर मीणा से मिला, जिनके निर्देश के बाद 14 नवंबर को मुक़दमा दर्ज हो पाया। घटना के नौ दिन बाद अपराधी की गिरफ़्तारी तो दूर की बात है, बाज़ार में सीसीटीवी कैमरों के होते हुए अभियुक्त की पहचान तक नहीं की गई, जिस कारण आर्यसमाज सहित अन्य हिंदू संगठनों में भी रोष व्याप्त है।
डॉ मोक्षराज ने बताया कि संपूर्ण भारत की आर्यसमाजें इस पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। जिसके क्रम में रविवार शाम 4 बजे आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रमुख पदाधिकारियों तथा देशभर के प्रमुख लोगों की एक ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक में आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री जीववर्धन शास्त्री ने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो हम प्रांतव्यापी आंदोलन करेंगे तथा मंगलवार को प्रदेश के सभी ज़िला कलक्टरों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
बैठक में सरोजिनी आर्य नोएडा, शिक्षा शर्मा गुरदासपुर, अमृतपाल परमार अहमदाबाद एवं सुबोधचंद शर्मा लाडनूं, अशोक आर्य उप प्रधान अजमेर संभाग, सुमन सक्सेना उप प्रधान कोटा संभाग, ऋषिराज, कार्यकारिणी सदस्य नरदेव आर्य, मोहनलाल आर्य, विनोद कुमार आचार्य, निरंजन आर्य, परवेश छाबड़ा, रामसिंह वर्मा, रवि माहेश्वरी, गगेन्द्र आर्य, यतीन्द्र शास्त्री, रवींद्र कुमार आदि सहित राजस्थान के सभी संभागों से भी आर्य प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर