डेकोर इंडिया शो: माहेश्वरी समाज के लोगों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
जयपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। शकुन ग्रुप की ओर से जेईसीसी सीतापुरा टोंक रोड़ पर आयोजित हो रहे पांच दिवसीय इंटीरियर और एक्सटीरियर शो में लोगों का उत्साह बढता रहा है। रविवार को जयपुर वासियों सहित बाहर के लोगों की भीड नजर आई। वहीं माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की।
माहेश्वरी समाज के केदार भाला ने बताया कि शकुन ग्रुप की ओर से जेईसीसी सीतापुरा टोंक रोड़ पर आयोजित हो रहे पांच दिवसीय इंटीरियर और एक्सटीरियर शो में सर्वोत्तम फर्नीचर, गृह सज्जावट, लाइटें, मॉड्यूलर किचन, टाइलें, स्नान फिटिंग और बहुत कुछ खास दिखाया गया है। यह शो वंडर सीमेंट कजरिया सहयोग से प्रायोजित किया जा रहा है। इस दौरान शकुन ग्रुप के एमडी गोकुल दास माहेश्वरी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर