ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत, लिफ्ट लेकर ट्रैक्टर पर बैठा था

 


जैसलमेर, 11 सितंबर (हि.स.)। जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में एक युवक लिफ्ट लेकर ट्रैक्टर पर चढ़ा और कुछ ही दूर जाने पर ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पीटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी। मृतक लेखराम (24) पुत्र पतराम के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार करते हुए ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीटीएम थाने में मामला दर्ज करवा परिजन शव लेकर गांव लौट गए। पीटीएम थाना पुलिस ने सड़क हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीटीएम थाना के एएसआई हरीराम ने बताया कि पीटीएम चौराहे से एक किलोमीटर आगे सुल्ताना की तरफ इनीचंद अपना ट्रैक्टर लेकर खेत की तरफ जा रहा था। उसके खेत का पड़ोसी लेखराम बावरी भी रास्ते में मिल गया। इनीचन्द ने लेखराम को लिफ्ट दे दी। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से सिर पर गंभीर चोट लगने से लेखराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर इनीचन्द गंभीर घायल हो गया।

घायल को जैसलमेर इलाज के लिए ले गए। वहीं मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया। मृतक के पिता पतराम ने ड्राइवर इनीचन्द के खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलते हुए दुर्घटना करने का मामला दर्ज करवाया है। एएसआई हरीराम ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया और शव को लेकर अपने गांव लौट गए। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर हादसे कि जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर