24 घंटे बाद नग्नावस्था में निकाला गंभीरी नदी से शव, बह कर 500 मीटर दूर चला था युवक

 


चित्तौड़गढ़, 2 सितंबर (हि.स.)। शहर के कोतवाली थाना इलाके में गंभीरी नदी से 24 घंटे बाद एक युवक का शव निकाला। सिविल डिफेंस की टीम रविवार दोपहर से शव की तलाश में जुटी थी। यह क़रीब 500 मीटर दूर बह कर चला गया था। युवक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है। कोतवाली थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। शव शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक मुस्लिम बताया जा रहा है और इसके आगे से बह कर आने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के मध्य से होकर गुजर रही गंभीरी नदी में एक महिला ने किसी को डूबते देखा था। यह महिला गंभीरी नदी पुलिया के पास चारा बेचती है। इसने किसी के डूबने की सूचना राहगीरों तथा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस नेनमाउका देखा। सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। सिविल डिफेंस की टीम रविवार से ही अज्ञात युवक की तलाश में जुटी हुई थी। पहले ट्यूब और बलाई की सहायता से तलाश की। लेकिन दुबे हुवे का कहीं भी पता नहीं चल पाया। ऐसे में नाव मंगवा कर तलाश की। शाम तक कुछ नहीं मिला तो तलाशी अभियान रोक दिया गया। कुछ लोग तो युवक के डूबने की बात को कयास ही बता रहे थे। वहीं सोमवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। नाव की सहायता से शव की तलाश शुरू की। सोमवार दोपहर में युवक का शव पुरानी पुलिया के पास मिल गया। सिविल डिफेंस की टीम शव को नाव की सहायता से किनारे पर ले आए। सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी में डूबे युवक के शव की तलाश कर ली। मृतक का शव नग्नावस्था में मिला है तथा इसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है। मामले की जानकारी मिली तो कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक की शिनाख्तगी के प्रयास किया जा रहे है। सूचना पर डिप्टी चित्तौड़गढ़ तेज पाठक, कोतवाल संजीव स्वामी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। शव की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है। मृतक मुस्लिम बताया गया है। ऐसे में पुलिस मुस्लिम बस्तियों में इसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों बरसात के चलते नदी में पानी का बहाव जारी है। ऐसे में शव के आगे से बह कर आने की संभावना जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल