नेट थिएटर पर दादू वाणी:कोई पीवे राम रस प्यासा रणक भंवर वाला
जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। नेट थिएटर कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज गायक दिलीप बोहरा ने अपने मधुर वाणी से दादू वाणी के गीत और भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
नेट थिएटर के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि गायक दिलीप बोहरा ने दादू पंक्ति के दादू दयाल के परम परम 52 शिष्यों द्वारा रचित दादू वाणी के गीत और भजन प्रस्तुत कर माहौल को दादूमय बनाया।
उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम गजानंद की रचना गणराज गजानंद रणक भंवर वाला से की। उसके बाद उन्होंने दादू दयाल जी के भक्त सुंदरदास का लिखा एक गीत है कोई पीवे राम रस प्यासा गगन मंडल में अमृत बरसे, दर्शकों को भाव विभोर किया। उसके बाद उन्होंने जरा राम भजन कर लीजे साहब लेखा मांगेगा रे और अंत में सतगुरु चरणा मस्तक धरना राम नाम कहे दूस्तर तरना सुनाकर कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इनके साथ तबले पर नवल डांगी ने सभी और असरदार संगीतकार इस संध्या को सुरमई बना दिया। कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी कैमरा और लाइट्स मनोज स्वामी, मंच व्यवस्था अंकित शर्मा नोनू और जीवितेश शर्मा की रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर