क्रिकेटर रवि विश्नोई लोकसभा चुनाव के ब्राण्ड अंबेसेडर नियुक्त
जोधपुर, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर रवि विश्रोई को लोकसभा चुनाव का ब्राण्ड अंबेसेडर नियुक्त किया गया है। सोमवार को जिला कलेक्टे्रट में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में रवि विश्रोई को लोकसभा चुनाव का ब्राण्ड एंबेसेडर नियुक्त किए जाने की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में रवि विश्रोई को इस बारे में एक शपथ भी दिलाई गई।
जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने रवि विश्रोई के नाम के घोषणा करते हुए उन्हें जोधपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर ब्राण्ड अंबेसेडर नियुक्त किया है। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन के कई अधिकारीगण भी ेमौजूद रहे। जिला प्रशासन की तरफ विश्रेाई को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर रवि विश्नोई ने मीडिया से बातचीत में लोगों से अपील की कि लोग अपने वोट का महत्व समझें एवं ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करें। वे भी इस बार पहली दफा वोट डालेंगे। इससे पूर्व चुनाव मे ेंउनके टूर्नामेंट चल रहे थे। वोट फोर श्योर में अपने वोट की इपोर्टटेंट समझे। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे हर चीज में मेहनत करें।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर