धर्म गुरु सम्मेलन व पौष बड़ा महोत्सव आयोजित

 


जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास की ओर से मुरलीपुरा स्थित श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर परिसर में धर्म गुरु सम्मेलन, संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और प्रसादी ग्रहण की।

मंदिर महंत महाराज बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि आयोजन के दौरान देश-प्रदेश से पधारे संत-महात्माओं की उपस्थिति में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने एक स्वर में पाठ कर आध्यात्मिक वातावरण बनाया।

सम्मेलन में गलता पीठ के स्वामी अवधेशाचार्य महाराज, सालासर बालाजी धाम से डॉ. विष्णुदत्त पुजारी, हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य महाराज, सियाराम बाबा जी की बगीची के महंत हरिशंकर दास वेदांती महाराज, पापड़ वाले हनुमान जी के महामंडलेश्वर स्वामी राम सेवक दास महाराज, संकट मोचन हनुमान मंदिर आश्रम के गोपाल शरण महाराज, कदम की डूंगरी के शंकर दास महाराज, महंत स्वामी बसंतानंद सरस्वती महाराज, भूतेश्वर महादेव मंदिर के महंत महेश दास महाराज, खोजी पीठ त्रिवेणी धाम के स्वामी नरसिंह दास महाराज, गायत्री परिवार के मनु महाराज, हाड़ोता धाम अंजनी माता के निज महंत हरिशंकर दास महाराज ग्वालिया बाबा तथा किष्किंधा धाम के महाराज सहित अनेक संत-महात्मा उपस्थित रहे।

संतों एवं महंतों ने अपने उद्बोधनों में गौ संरक्षण, गौहत्या निषेध और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर विचार व्यक्त किए तथा समाज को धर्म और संस्कारों से जोड़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास के तत्वावधान में मंदिर संचालन एवं सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। इसमें अध्यक्ष सुभाष चंद खंडेलवाल, उपाध्यक्ष पवन गोयल, महासचिव हनुमान सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष प्रिशा खंडेलवाल, मंत्री बीएल शर्मा और संगठन मंत्री राजूलाल सैनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मंदिर के सर्वांगीण विकास और सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश