बकरियां चराने गए चचेरे भाई-बहन तालाब में डूबे
जोधपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। जिला जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र के बावड़ी गांव के निकट चटालिया गांव में तालाब में डूबने से चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों भाई-बहन गांव के बाहर बकरियां चराने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान एक तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार पूरी घटना खेड़ापा थाना क्षेत्र के चटालिया गांव की है। यहां पर चचेरे भाई-बहन बकरियां चराने के लिए आज दिन में गए थे। इसी दौरान एक जगह पर तालाब आया। यहां पर संभवत: पानी पीने के दौरान पैर फिसलने की वजह से वह नदी में गिर गए। बहन को बचाने का प्रयास में भाई भी तालाब में डूब गया। खुद तैरना नहीं आने की वजह से दोनों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बालिका का नाम बत्तू और भाई का नाम प्रकाश बताया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद खेड़ापा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकालकर सोयला अस्पताल पहुंचाया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर