डी फार्मेसी और बी फार्मेसी की काउंसलिंग 18 से

 


जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में संचालित डी और बी फार्मेसी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 18 और 19 जुलाई को आयोजित होगी।

डी एवं बी फार्मेसी प्रवेश प्रक्रिया के लिए अस्थाई वरीयता सूची दस जुलाई को प्रकाशित कर दी गई थी। इसमें आपत्ति दर्ज करवाने की गुरुवार को अंतिम तिथि है। वहीं 15 जुलाई शाम छह बजे अंतिम वरीयता सूची प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को सुबह दस बजे से डी.फार्मेसी की काउंसलिंग आयोजित होगी। अगले दिन सुबह दस बजे से बी.फार्मेसी के विद्यार्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के दिन ही विद्यार्थियों को दस्तावेज का सत्यापन करवाकर शुल्क जमा करवाना होगा। शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर या नकद भुगतान से किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप माथुर