आरएमए ट्रेड लाईसेंस प्राप्त नहीं करने पर निगम ने किए चार रेस्टोरेन्ट और कैफे बंद
जयपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया के नेतृत्व में सोमवार को संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरएमए ट्रेड लाईसेंस प्राप्त नहीं करने पर चार रेस्टोरेन्ट और कैफे बंद कर दिए।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा दिये गये नोटिसों के उपरान्त भी आरएमए ट्रेड लाईसेंस प्राप्त नहीं करने पर विद्याधर नगर जोन में संचालित 4 रेस्टोरेन्ट-कैफे जिसके अन्तर्गत डोसाका.दक्षिण का स्वाद , रोमिनस पिज़्ज़ा और बर्गर, चस्का और औश्र शिलू अमृतसरी कुलचा को नियमानुसार तीस दिवस या आरएमए लाईन्सेंस (अनुज्ञा-पत्र) प्राप्त करने (जो भी पहले हो) तक के लिए बंद किया गया है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया ने अपील की कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर सीमा क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठान जैसे होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, केंटिन, मिठाई की दुकान, बैकरी, कन्फेक्सनरी, नमकीन के कारखाने व मिठाई के कारखाने, आईसक्रिम व आईसक्रिम फैक्ट्री इत्यादि का संचालन आर.एम.एम ट्रेड लाईन्सेंस प्राप्त करके ही किया जाए अन्यथा नियमानुसार विभाग द्वारा कार्यवाही की जावेगीं जिसकी जिम्मेदारी संचालनकर्ता की स्वयं की होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश