राजस्थान में कोरोना 13 नये मामले
May 26, 2023, 19:58 IST
जयपुर, 26 मई (हि.स.)। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 13 नये मामले सामने आए हैं। वहीं जोधपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जयपुर में 06, उदयपुर में 04 व अजमेर, जोधपुर और राजसमंद में एक- एक नये मामले में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को 2583 नमूनों की जांच की गई। वहीं 18 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 79 है।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप