एमबीएम विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 12 को, राज्यपाल आएंगे

 


जोधपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। एमबीएम विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 12 जुलाई को विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र छात्र-छात्राओं को उपाधियों का वितरण करेंगे। समारोह की तैयारियां अंतिम चरणों में है।

एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारेाह सारी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में वर्ष 2022 और 2023 की उपाधियां अनुमोदित की जाएगी। कार्यक्रम में 19 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेंगे, जिसमें से 13 बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, 4 मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग और 2 एमसीए के विद्यार्थी शामिल हैं। कुल मिलाकर 858 उपाधियां अनुमोदित होगी। इसके अलावा 11 पीएचडी और 680 ग्रेजुएशन डिग्री दी जाएगी। इसमें 652 बीई व 28 बी. आर्क की डिग्रियां दी जाएगी। वहीं 158 पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्रदान की जाएगी।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश हेराउ / संदीप माथुर