राज्य में 9 हजार करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण के कार्य प्रस्तावित- सार्वजनिक निर्माण मंत्री

 


जयपुर,16 जुलाई(हि.स.)। सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य बजट 2024-25 में 9 हजार करोड़ रुपये की राशि से सड़कों के निर्माण, नवीनीकरण एवं उन्नयन किया जाना प्रस्तावित है।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण और नवीनीकरण में नियमानुसार सभी मानदण्डों की पालना की जाती है।

इससे पहले विधायक रोहित बोहरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्टेट हाईवे, एमडीआर, ओडीआर एवं वीआर सड़कों के नवीनीकरण के मापदण्ड राजस्थान राज्य सड़क विकास नीति 2013 के अनुसार निर्धारित हैं। उन्होंने राजस्थान राज्य सड़क विकास नीति 2013 की प्रति सदन के पटल पर रखी।उन्होंने विगत तीन वर्षों में उक्त सड़कों यथा स्टेट हाईवे, एमडीआर, ओडीआर एवं वीआर सड़कों का किया गया नवीनीकरण का वर्षवार संख्यात्मक विवरण भी सदन के पटल पर रखा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / संदीप