विधानसभा में कार्य सलाहकार समिति का गठन
Jan 17, 2024, 20:42 IST
जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कार्य सलाहकार समिति का गठन में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, बीएपी के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
इस कार्य सलाहकार समिति में भाजपा से जोगाराम पटेल समेत और सात सदस्य है। जिसमें कांग्रेस से टीकाराम जूली, हरीश चौधरी, दयाराम परमार, बीएसपी से मनोज न्यांगली और बीएपी से राजकुमार रोत है। वहीं कांग्रेस के सचेतक को भी शामिल करेंगे। हालांकि सचेतक नियुक्त होने के बाद ही नाम तय होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप