झूठ—फरेब और नौटंकी पर टिकी कांग्रेस की राजनीति: श्रवण सिंह बगड़ी
जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं हटाने की प्रक्रिया पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता द्वारा नकार दी गई है, जनाधारहीन कांग्रेस अब आधारहीन मुद्दों पर बेतुकी बयानबाजी करती है। बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस की आज की राजनीति झूठ, फरेब और नौटंकी पर टिकी है। इसे जनता समझ चुकी है, और राजस्थान में ही नहीं, कांग्रेस देशभर में नकारी जा चुकी है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की एक तय प्रक्रिया है, जिसमें मृत व्यक्ति, दो जगह वोटर लिस्ट में नाम होने और जो बाहरी है उनके नाम हटाए जा रहे है। इस प्रक्रिया के लिए सभी राजनीतिक दलों से बीएलए—1, बीएलए—2 बनाए गए है। इनके द्वारा दिए गए फार्म की जांच करना, नाम जोड़ना या नाम हटाने का अधिकार निर्वाचन आयोग के पास है। अगर कोई फॉर्म अधूरा है, गलत है, सही है, यह तो निर्वाचन आयोग तय करेगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस का रोंहिग्यों, बांग्लादेशियों और अवैद्य प्रवासियों से गहरा लगाव है। नियमानुसार उनका नाम कटता है तब भी इन्हें तकलीफ होती है। जयपुर में ऐसे कई घर है जो क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटे है और मतदाता सूची के अनुसार उनमें 200 से 300 लोगों के नाम जुड़े हुए है, इन पर आपत्ति आई है तो आयोग नियमानुसार जांच करेगा। कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द है? आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस जहां चुनाव जीतती है वहां चुप्पी साध लेती है और जहां हार जाती है वहां ईवीएम, चुनाव आयोग और भाजपा पर आरोप लगाते हुए रोना रोने लगती है। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि कई जगह ध्यान में आया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता ही आपसी गुटबाजी के चलते नाम हटवाना चाहते है और आरोप भाजपा पर लगाकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे है। यह कांग्रेस की आपसी सिर फुटव्वल जनता को दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश ही नहीं, विदेश में भी जाकर राष्ट्र विरोधी बातें करते है, संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना और अनर्गल प्रलाप करना सभी कांग्रेसियों की आदत हो चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश