जम्मू-कश्मीर व हरियाणा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित: पायलट

 




जयपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। भाजपा के नेता अपनी नाकामी को छुपाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिये गये बयानों की निदा करते हुए पायलट ने कहा कि भाजपा नेताओं के अमर्यादित और अनर्गल बयानबाजी का जवाब देश की जनता देगी और जम्मू-कश्मीर व हरियाणा के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनायेगी।

पायलट भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दिये गये बयानों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी टोंक द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा राहुल गांधी जी के खिलाफ दिये गये बयानों की जितनी निन्दा की जाये कम है और उनके बयानों पर भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा कोई खण्डन या प्रतिक्रिया नहीं दिया जाना दर्शाता है कि इसके पीछे उनकी पूरी शह है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी, उनके पोते, बेटे राहुल गांधी को आंतकवादी बताना भाजपा की ओछी मानसिकता और स्तरहीन राजनीति को दर्शाता है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों द्वारा इस स्तर की हल्की भाषा का प्रयोग किया जाना निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि ये लोग देश का माहौल खराब करने के लिए इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नित-नये शगूफे छोड़ते है। अब ये लोग ‘वन नेशन-वन इलेक्शन‘ की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि जो लोग चार राज्यों में एक साथ इलेक्शन नहीं करवा सकते, वे पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे करायेंगे। भाजपा के शीर्ष नेताओं को उनके नेताओं, मंत्रियों द्वारा दिये गये अनर्गल बयानबाजी के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश