जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन 22 काे
जयपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा 22 अगस्त को जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लम्बे समय से अडानी महाघोटाले की जांच जेपीसी से कराने की मांग की जा रही है तथा हिन्डनबर्ग रिपोर्ट में उजागर हुये तथ्यों में वित्तीय बाजार में नियंत्रण के लिये जिम्मेदार संस्थान सेबी के द्वारा अपने कत्र्तव्यों के साथ समझौता करने की जानकारी मिली है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में इस महाघोटाले के विरूद्ध पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया। इसकी पालना में 22 अगस्त को जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप