कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने तेजाजी महाराज, बाबा रामदेव और जैन मुनि का लिया आशीर्वाद

 




अजमेर, 13 सितंबर (हि.स.)। किशनगढ़ टोल नाके के आगे शुक्रवार काे पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गर्म जोशी से स्वागत किया। राठौड़ सहित कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को 101 किलो की माला पहनाई और पचरंगी साफा बंधाया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के साथ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को भी माला पहनाकर व साफा बंधाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राठौड़ ने डोटासरा से राजनीतिक चर्चा कर अजमेर संगठन से जुड़ी जानकारी दी। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के दौरे के तहत कार्यक्रमों में पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ जयपुर से ही साथ रहे। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और पूर्व अध्यक्ष राठौड़ ने किशनगढ़ आरके कम्युनिटी हॉल में जैन मुनि सुनील सागर महाराज के दर्शन किए और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और पूर्व अध्यक्ष राठौड़ ने सुरसुरा श्री वीर तेजाजी के वार्षिक मेले में शिरकत की। उन्होंने सुरसुरा श्री वीर तेजाजी महाराज व खुंडियास धाम में बाबा रामदेव जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का स्वागत करने वालों में पार्षद नौरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान, निमेश चौहान, पंकज छोटवानी, छोटू सिंह रावत व राजा झाँझरी, आरिफ खान, विकास चौहान, युनुस शेख, निर्मल पारीक, विश्वेश पारीक, रमेश गुर्जर, रवि कुमार, अजहर खान, भंवर, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के किशनगढ़ के सुरसुरा में तेजाजी के मंदिर में पधारने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के ने भी जोरदार स्वागत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष