कांग्रेस का ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन

 


जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का कथित रूप से दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से प्रताड़ित करने तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निवास पर ईडी द्वारा छापे डालने के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के अम्बेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक गंगा देवी, गोपाल मीणा, रफीक खान, वेदप्रकाश सोलंकी, आलोक बेनीवाल, इन्दिरा मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, नसीम अख्तर इंसाफ, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, कैलाश मीणा, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव जसवंत गुर्जर सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए ।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर