जघन्य अपराध करने वालों पर बुलडोजर कार्रवाई उचित: कांग्रेस
उदयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर में 10वीं के छात्र देवराज की सम्प्रदाय विशेष के सहपाठी छात्र द्वारा चाकूवार से हत्या के मामले में राज्य सरकार द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई को कांग्रेस ने उचित ठहराया है। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और उदयपुर के कलक्टर रह चुके ताराचंद मीणा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में यह बात कही।
मीणा ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों पर बुलडोजर कार्रवाई उचित है, चाहे वह किसी भी जाति-सम्प्रदाय से हो। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि आरोपित किराए पर रह रहा था और मकान मालिक कोई और था, तब उससे नियमानुसार सुनवाई का समय देना चाहिए था। कन्हैयालाल हत्याकाण्ड के आरोपितों के घर पर भी बुलडोजर कार्रवाई की उठ रही मांग पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है, वह चाहे तो अब भी कार्रवाई कर सकती है।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को दी गई राहत राशि और एक संविदा नौकरी को भी कम बताया। 51 लाख रुपये में से 22 लाख रुपये संस्थाओं से दिलाने की बात पर भी उन्होंने कहा कि क्या राज्य सरकार के पास 51 लाख भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कन्हैयालाल हत्याकाण्ड में उनके दोनों पुत्रों को स्थायी नौकरी दी थी और एक मुश्त 50 लाख रुपये दिए थे। उन्होंने कहा कि सरकार को माता-पिता में से एक को स्थायी नौकरी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने भी इस मामले में जांच कमेटी गठित की है। जांच के बाद कांग्रेस की तरफ से भी पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन को अंतिम संस्कार की इतनी जल्दी क्या थी कि सुबह 7 बजे अंतिम संस्कार करवाया गया। कन्हैयालाल हत्याकांड में भी राज्य सरकार द्वारा किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की गई थी। उन्होंने इस मामले में पुलिस-प्रशासन को पूरी तरह फेल करार देते हुए कहा कि पुलिस घटना के बाद शहर के हालात और असामाजिक तत्वों को नहीं संभाल पाई। घटना के बाद तोड़फोड़ और आगजनी हुई जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्कूली बच्चों में इस घटना के बाद सम्प्रदाय विशेष के बच्चों के प्रति नकारात्मक सोच के सवाल पर उन्होंने कहा कि उदयपुर में महाराणा प्रताप के काल से ही हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव रहा है। कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद भी ऐसी भावना आई थी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा विभाग, पुलिस-प्रशासन को सकारात्मक माहौल बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए।
आरक्षण से छेडछाड़ कांग्रेस नहीं करेगी बर्दाश्त
-मीणा ने एससी-एसटी आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की बैंच के फैसले के खिलाफ आहूत भारत बंद पर कहा कि कांग्रेस आरक्षण से छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / संदीप