कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक छह जुलाई को
जयपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक छह जुलाई को प्रात: 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अनुशासन समिति के चेयरमेन एवं पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में समिति द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त अनुशासन भंग करने के प्रकरणों की प्राप्त शिकायतों पर विस्तृत चर्चा कर प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को निर्णय के लिए समिति द्वारा अपनी अनुशंषा प्रेषित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में अनुशासन समिति की को-चेयरमेन शकुंतला रावत, संयोजक हाकम अली तथा सदस्य विनोद गोठवाल शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप