राजस्थान में कांग्रेस ने अब तक 17 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, दो सीटें गठबंधन के लिए छोड़ी
Mar 24, 2024, 11:45 IST
जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में कांग्रेस ने अब तक 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं दो सीटें गठबंधन को दी है। राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से शेष 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना है। शनिवार देर रात जारी कांग्रेस की तीसरी सूची में राजस्थान के दो उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
जारी सूची के अनुसार करौली- धौलपुर सीट से पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव और जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने नागौर सीट गठबंधन के तहत हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी है। इससे पहले कांग्रेस सीकर सीट सीपीएम के लिए गठबंधन में छोड़ चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर