कांग्रेस ने सात विधानसभा सीटों पर नियुक्त किए इन्चार्ज
जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी चौसर बिछाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव तारीख के एलान से पहले सात विधानसभा सीटों पर पार्टी इंचार्ज नियुक्त किए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के आदेश पर नियुक्ति की गई है।
राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं। प्रदेश की चौरासी, सलूंबर, देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। चौरासी से राजकुमार रोत, दौसा से मुरारी लाल मीना, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला और खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल सांसद बन गए थे। जबकि उदयपुर जिले की सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीना के निधन हो गया। वहीं, अलवर जिले की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के बाद सीट रिक्त हो गई हैं। कांग्रेस की ओर से जारी आदेश में एआईसीसी सचिव चिरंजीवी राव काे झुंझुनूं, रामगढ़ और खींवसर, ऋत्विक मकवाना काे सलूम्बर और चाैरासी तथा पूनम पासवान काे देवली-उनियारा और दाैसा का इंचार्ज बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित