पीआरओ उदयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुनकर का अभिनंदन

 


उदयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय उदयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी वीरालाल बुनकर का बुधवार को उनकी सराहनीय सेवाओं पर अभिनंदन किया गया।

सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित सादे समारोह में विभाग के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा ने बुनकर को पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया और पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ राजकीय सेवा पूर्ण करने पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीआरओ विनय सोमपुरा व वरिष्ठ लेखाधिकारी दिनकर खमेसरा ने उनकी सेवाओं को सराहनीय बताया और उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम को विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक पन्नालाल मेघवाल व वरिष्ठ पत्रकार मुनेश अरोड़ा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौहान व वाचपति देराश्री, सहायक कर्मचारी राजसिंह सदाना, हीरालाल शर्मा, ओमप्रकाश खटीक सहित श्री बुनकर के परिजन, पत्रकार बंधु और अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील व्यास ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर