जेल में चल रही भागवत कथा की पूर्णारति : भागवत की आरती के साथ निकाली शोभायात्रा

 


जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय कारागृह में चल रही भागवत कथा की पूर्णारति के साथ समापन हो गया है। इस दौरान भागवत की आरती के बाद जेल परिवार द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। जेल में बैंड बाजों के साथ जयकारों लगाते हुए भागवत को विदाई देकर मथुरा से आए पंडितों के साथ रवाना किया।

इस अवसर पर अतिथि राज्ससभा राजेंद्र गहलोत ने भागवत, श्रीकृष्ण एवं राधा का रूप धरे बच्चों के तिलक लगा व माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। भागवत कथा के संपूर्ण होने पर बंदियों ने विभिन्न भजनों पर नृत्य किया। सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि कारागृह प्रशासन ने इस तरह के आयोजन कर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं का निर्वहन करते हुए जेल में बंदियों को अच्छा वातावरण देकर सुधार की ओर अग्रसर किया है। उन्होंने बंदियों को भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण के बताए सद्मार्ग पर चलकर अपराध से दूर रहने एवं सामाजिक व्यवस्थाओं में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।

जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने श्रीकृष्ण के बताए मार्ग को जीवन में अपनाकर अपराध से दूर रहने हेतु बंदियों को प्रेरित किया। भागवत कथा के दौरान सहयोग करने वाले ओमप्रकाश राठी परिवार एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया। जुगल किशोर महाराज ने भागवत कथा का वाचन किया। कथा आयोजक बोनान्ज़ा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निदेशक दिनेश भट्टर एवं अन्य अतिथि प्रहलाद बजाज, रघु शर्मा, महेंद्र सिंह, कपिल अरोड़ा, उपाधीक्षक सौरभ स्वामी, जेलर महेश शर्मा, हड़वंत सिंह, तुलसीराम, कविता, शकुंतला, गजे सिंह एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर