ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर सजेगाी थार की लोकसंस्कृति

 


जैसलमेर, 18 जनवरी (हि.स.)। डेजर्ट फेस्टिवल–2026 (29 जनवरी से 1 फरवरी) की भव्यता को और अधिक प्रभावशाली एवं जीवंत बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष पहली बार 20 से 27 जनवरी तक “सांस्कृतिक पखवाड़े” का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष मरु महोत्सव की थीम “Beats of the Thar” रखी गई है, जो थार मरुस्थल की लोकधुनों, पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगी। सांस्कृतिक पखवाड़ा इसी थीम की सशक्त भूमिका के रूप में आयोजित होगा, जिससे महोत्सव पूर्व ही शहर में उत्सवमय वातावरण का सृजन हो सके।

इस सांस्कृतिक पखवाड़े के तहत जैसलमेर के प्रमुख एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों जैसे जैसलमेर किला (प्रातः 11 बजे), पटवा हवेली (सायं 4 बजे) एवं गड़ीसर झील (सायं 5 बजे) पर प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में विद्यालयी विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लोक गायन, कठपुतली प्रदर्शन, लोक कथाओं पर आधारित रोचक स्टोरीटेलिंग एवं थार क्षेत्र के पारंपरिक वाद्ययंत्र कामायचा, शहनाई, खड़ताल, हारमोनियम, ढोलक एवं मुरली—की सजीव प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि यह सांस्कृतिक पखवाड़ा न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करेगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को जैसलमेर की लोकसंस्कृति एवं परंपराओं से रूबरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह आयोजन मुख्य मरु महोत्सव के लिए एक सशक्त सांस्कृतिक आधार तैयार करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव