प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी भी और कर्तव्य भी- कर्नल राज्यवर्धन

 


जयपुर, 5 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रकृति संरक्षण के प्रति सजग बनकर सभी से अपना अमूल्य योगदान देने की विनम्र अपील की।

कर्नल राठौड़ ने कहा, मनुष्य का प्रकृति से अटूट संबंध है। प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी है। मोदी सरकार ने इस दिशा में अनेकों प्रयासों से समाज में जागृति लाने का अभूतपूर्व कार्य किया है। जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए जो वैश्विक प्रयास चल रहे हैं, उनमें भारत एक आशा की किरण बनकर के उभरा है।

उन्होंने कहा, जलवायु की रक्षा के लिए, पर्यावरण की रक्षा के लिए हमारे प्रयासों का संगठित होना बहुत ज़रूरी है। देश का एक-एक नागरिक जब जल, वायु और जमीन के संतुलन को साधने के लिए एकजुट होकर प्रयास करेगा, तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित पर्यावरण दे पाएंगे

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर