कैबिनेट मंत्री राठौड़ ने श्री अमरनाथ यात्रा के सभी श्रद्धालुओं को दी बधाई

 


जयपुर, 29 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा की प्रतीक पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा में बाबा बर्फानी जी के दर्शन के लिए जा रहे सभी शिव भक्तों को हृदय से बधाई व अनंत शुभकामनाएं दीं।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि बाबा बर्फानी के दर्शन और वंदन से जुड़ी यह यात्रा शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार करने वाली होती है। देवाधिदेव महादेव के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखने वाली यह पावन यात्रा सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुगम, आनंदमय एवं मंगलकारी हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप