उदयपुर में कलेक्टर ने साल के दो अवकाश किए घोषित
Jan 12, 2024, 14:27 IST
उदयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर जिला कलेक्टर ने अपने पावर के दो अवकाश घोषित कर दिए हैं। वर्ष 2024 में इस बार यह अवकाश निर्जला एकादशी व अनंत चतुर्दशी को घोषित किए गए हैं।
वैसे जलझूलनी या हरियाली अमावस्या पर अवकाश की परम्परा रहती आई है, किन्तु इस बार जलझूलनी एकादशी यानी भाद्रपद शुक्ल एकादशी के दिन शनिवार होने तथा हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को भी रविवार होने से संभवत: अवकाश का उपयोग अनंत चतुर्दशी पर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में निर्जला एकादशी 18 जून को है और अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को है। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शुक्रवार को यह दोनों अवकाश उदयपुर जिले में घोषित किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप