बारिश का राजस्थान के मौसम पर असर : सर्द हवा ने बदली फिजां

 


जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में शनिवार को बही सर्द हवा ने पहली बार ठंडक का अहसास कराया। कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। पिछले एक दो दिन में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। आज जयपुर जिले के आस-पास कई स्थानों पर सुबह हल्का कोहरा रहा। कोटपूतली, शाहपुरा, जोबनेर व अन्य इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है। तापमान में गिरावट से साफ है कि सर्दी का असर बढ़ेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले गुरुवार से शुक्रवार के बीच जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश मापी गई। इस दौरान नोखा, बीकानेर में छह मिलीमीटर और महवा व दौसा में दो मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में हल्की बारिश होने के आसार जताए थे। हालांकि, इनके अलावा बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई थी। शनिवार 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है। एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। अगले एक हफ्ते तक बारिश या फिर बूंदाबांदी के आसार नहीं हैं। आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप