बीकानेर में खनकेंगे देश और दुनिया के सिक्के
बीकानेर, 12 सितंबर (हि.स.)। संभाग मुख्यालय पर पहली बार आदिकाल में प्रचलित मुद्रा से लेकर अब तक के सिक्कों एवं नोटों का महाकुंभ शुक्रवार से शुरू होगा। गोगा गेट जैन पब्लिक स्कूल के सामने अग्रवाल भवन में तीन दिवसीय - एग्जीबिशन का आयोजन 13 सितम्बर से होगा। इसमें पौराणिक सिक्कों, नोट व तांबे, - चांदी सहित विभिन्न तरह की मुद्रा के साथ डाक टिकट व एंटीक आइटम से शहरवासियों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
बीकाणा न्यूमिस्मेटिक सोसायटी के अध्यक्ष किसन लाल सोनी ने बताया कि शुक्रवार की सवेरे 10 बजे होने वाले शुरू होने वाली एग्जिबिशन में करीब पचास से अधिक स्टॉल पर संग्रहकर्ताओं का कलेक्शन देखने को मिलेगा प्रदर्शनी में देश भर के अलग-अलग राज्यों से से संग्रहकर्ता भाग ले रहे हैं।साेनी ने कलेक्टर काे आमंत्रण दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव