मुख्यमंत्री रविवार को जनसभाएं कर प्रबुद्धजन सम्मेलनों में होंगे शामिल
जयपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के साथ प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह 11 बजे जयपुर से सीकरी (ज़िला डीग) रवाना होंगे। वे सुबह पौने ग्यारह बजे सीकरी पहुंच ग्यारह से एक बजे तक पचपन विहार जयश्री सीकरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर सवा बजे सीकरी से पूंछरी का लौठा रवाना होकर दोपहर 1:40 से दो बजे तक श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2:15 बजे कुम्हेर के लिए रवाना होकर दोपहर 2:40 से 3:40 बजे तक नदबई रोड गौरव पथ कुम्हेर ज़िला डीग में रहेंगे। वे अपरान्ह 3:55 बजे कुम्हेर से सैपऊ धौलपुर पहुंच शाम 4:30 से 5:30 बजे तक बाड़ी रोड महादेव मंदिर के पास सैपऊ में जनसभा कर शाम 5:35 बजे रूपवास रवाना हो जाएंगे। वे शाम 6:05 से 7:05 बजे तक भरतपुर के रुपवास स्थित लीलाश्याम मैरिज होम में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। उनका शाम 7:10 बजे भरतपुर रवाना होकर यहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप